तेलंगाना : बेड से गिरा कोरोना मरीज, हुई मौत, पढ़े पूरी खबर | Nation One
जहां कोरोना वायरस ने पूरे देश में लाखो लोगों की जान ले ली है, वहीं तेलंगाना के करीमनगर में अस्पताल की लापरवाही के कारण एक कोरोना मरीज की मौत की खबर सामने आ रही है।
बता दें की एक सरकारी हॉस्पिटल में भर्ती 70 वर्षीय बुजुर्ग मरीज की बेड से गिरने के बाद मौत हो गई। बताया जा रहा है कि मृतक गंगाधारा मंडल के वेंकटैयापल्ली का रहने वाला है। उसे सांस लेने में दिक्कत थी। इस वजह से उसे ऑक्सीजन दिया जा रहा था। रविवार को मरीज बेड से गिर गया और ऑक्सीजन सप्लाई बंद हो गई। इस वजह से मरीज की मौत हो गई। मरीज को 22 जुलाई को भर्ती कराया गया था।
वहीं बता दें कि करीमनगर में रविवार को कोरोना के 51 नए मामले सामने आए थे। पूरे तेलंगाना में रविवार को 1500 से अधिक नए मामले सामने आए। रविवार तक राज्य में कुल मरीजों का आंकड़ा 54 हजार को पार कर गया है, जिसमें 463 लोगों की मौत हो चुकी है।
नेशन वन से दीक्षा नेगी की रिपोर्ट