प्रदेश में मौसम फिर बदलेगा करवट, अगले 12 घंटे इन जिलों में होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि

प्रदेश में मौसम फिर बदलेगा करवट, अगले 12 घंटे इन जिलों में होगी तेज बारिश और ओलावृष्टि

देहरादून: उत्तराखंड में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है, मौसम के करवट बदलने से लोगो को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी। मौसम विभाग की चेतावनी के अनुसार, प्रदेश में अगले 12 घंटों के दौरान तेज ओलावृष्टि और बिजली गिरने की आशंका है। वहीं, मैदानी इलाकों में तेज रफ्तार आंधी चल सकती है।

यह भी पढ़ें: बाबा केदार के दर्शन के लिए आए श्रद्धालु की हार्टअटैक से मौत, अब तक इतने श्रद्धालुओं की हो चुकी मौैत

मौसम केंद्र की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार प्रदेश के उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ के कुछ हिस्सों में अगले 12 घंटों के दौरान ओले गिर सकते है। इसके अलावा कुछ इलाकों में बिजली गिरने की आशंका भी है। वहीं, मैदानी क्षेत्रों में 50 से 60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चल सकती है। इसके अलावा मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में 13 जून तक हल्की बारिश हो सकती है।