Video: बैरियर तोड़कर जसीडीह स्टेशन से बाहर निकली लोकल ट्रेन

झारखंड

झारखंड: झारखंड में शुक्रवार को एक लोकल ट्रेन बैरियर तोड़कर प्लेटफॉर्म और स्टेशन से बाहर निकल गयी। घटना बाबा बैद्यनाथ की नगरी देवघर के निकट स्थित जसीडीह स्टेशन पर हुई। बताया जाता है कि जसीडीह-बैद्यनाथ धाम लोकल ट्रेन स्टॉप बैरियर तोड़कर प्लेटफॉर्म संख्या चार से बाहर निकल गयी।

इस दुर्घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। ट्रेन को वहां से हटाने और प्लेटफॉर्म की मरम्मत का काम शुरू कर दिया गया है। बताया गया है कि ट्रेन का ब्रेक फेल हो गया था। इसलिए ट्रेन रुकी नहीं और स्टॉप बैरियर को तोड़कर प्लेटफॉर्म से बाहर आ गयी। गनीमत यह रही कि ट्रेन टकराने के बाद स्टेशन परिसर में आकर रुक गयी।

बतादें कि यदि ट्रेन ठहराव पर दुर्घटना ग्रस्त होते भी नही ट्रेन रूकती तो सामने स्टेशन का प्रवेश द्वार मे बैठे यात्री बड़ी दुर्घटना का शिकार हो जाते । वहीं जसीडीह स्टेशन प्रबंधक सुधीर मंडल ने कहा कि सवारी गाड़ी में किसी का दुर्घटना या घटना नहीं घटी है।

ये भी पढ़ें:वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के पास देर रात हुई गोलीबारी, एक की मौत, 5 लोग घायल