Video: आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती बाइक में लगी अचानक आग, पुलिस ने ऐसे बचाई नवदंपती की जान

आगरा एक्सप्रेस-वे पर चलती बाइक में लगी अचानक आग, पुलिस ने ऐसे बचाई नवदंपती की जान

लखनऊ: लखनऊ आगरा एक्सप्रेस-वे पर उस समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया जब एक चलती बाइक में अचानक आग लग गई। वहीं मौके पर मौजूद पुलिस ने सतकर्ता दिखाते हुए नवदंपति की जान बचाई। जिसके बाद यूपी पुलिस की इस कदम से लोग तारीफ करते नहीं थक रहे हैं।

यह भी पढ़ें: आजम खान पर जया प्रदा का पलटवार, कहा- क्या मां और बीवी से भी ऐसे ही बात करते हो?

जानकारी के अनुसार बाइक सवार कन्नौज से मैनपुरी जा रहे थे। रास्त में अचानक बाइक में आग लग गई। पुलिस ने सतर्कता दिखाते हुए उनकी बाइक का पीछा किया। पीआरवी टीम बाइक सवार दंपति को बचाने के लिए बाइक को रोकने के लिए आवाज दे रहे थे। बाइक पर दंपति के साथ ही मासूम बच्चा भी था। पीआरवी टीम में कमांडर ओम सिंह, सबकमांडर विक्रम सिंह और पायलट अमित बैसला थे। यूपी 100 की इस सतर्कता से बड़ा हादसा होते बचा। जिसकी लोग बहुत प्रशंसा कर रही है।