अब लोगों को जाम से मिलेगी राहत, सीएम ने डाट काली सुरंग का किया उद्घाटन

डाट काली सुरंग

देहरादून : देहरादून-दिल्ली राजमार्ग पर डाटकाली मंदिर के पास 57 करोड़ रुपये की लागत से बनाई गई डबल लेन टनल आज से खुल गई। भारत रत्न इंजीनियर एम विश्वेश्वरैया के नाम पर इस टनल को नाम दिया गया। मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस टनल का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने पीडब्लूडी के अधिकारियों को तय समय से 8 महीने पूर्व टनल बनाने पर शुभकामनाएं दीं।

ज़रूर पढ़ें : शादी के चार दिन बाद दुल्हन की सच्चाई जान दूल्हे रह गया हैरान

नई टनल बनने के बाद राजमार्ग की दूरी 1.5 किलोमीटर कम…

शनिवार को नई टनल से वाहनों का संचालन शुरू हो जाने के बाद पुरानी टनल से लगने वाले जाम से निजात मिल जाएगी। डाटकाली की नई टनल बनने के बाद राजमार्ग की दूरी 1.5 किलोमीटर कम हो जाएगी। पुरानी टनल डाटकाली मंदिर से होकर जाती है और लंबे घुमाव के चलते दूरी बढ़ जाती थी। नई टनल में मंदिर बाईपास हो जाएगा और इस तरह दूरी भी कम हो जाएगी।

डाट काली सुरंग

7 महीने पहले ही बनकर तैयार हुआ टनल…

जानकारी के मुताबिक, करीब 340 मीटर लंबी इस टनल का निर्माण कार्य मई 2017 में शुरू हुआ था और यह अपने निर्धारित समय मई 2019 से 7 महीने पहले ही बनकर तैयार हो गई है। इस टू लेन मोटर टनल के निर्माण से अब डाट काली में सिंगल लेन टनल पर लगने वाले जाम से यात्रियों को निजात मिल जाएगी।

टनल परियोजना पर एक नजर…

  • लागत : करीब 57 करोड़ रुपये
  • आकार : डबल लेन
  • लंबाई : 800 मीटर
  • टनल का मुख्य भाग : 340 मीटर
  • उत्तर प्रदेश की तरफ : 205 मीटर
  • उत्तराखंड की तरफ : 255 मीटर