मैनपुरी: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सपा संरक्षक मुलायम सिंह रावत भी अब चुनावी अखाड़े में कूद गए हैं। इसी के चलते मुलायम सिंह यादव आज मैनपुरी पहुंचकर नामांकन करेंगे। सपा कार्यालय पर आयोजित होने वाली सभा के लिए भी दिनभर कार्यकर्ता जुटे रहे। मुलायम सिंह यादव के पर्चा दाखिल करने के समय सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी मौजूद रहेंगे। सपा-बसपा गठबंधन ने सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव को मैनपुरी लोकसभा सीट से मैदान में उतारा है। मुलायम सिंह यादव आज नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
यह भी पढ़ें: गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज गोपेश्वर दौरे पर, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
मुलायम सिंह यादव के नामकन के लिए पार्टी नेताओं ने सभी तैयारियां पूरी कर दी है।
वे नौ बजे सैफई से चलकर दस बजे सपा कार्यालय पहुंचेंगे। यहां नामांकन की औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद वे 11 बजे कलक्ट्रेट पहुंचेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद वे फिर सपा कार्यालय पहुंचकर सभा को संबोधित करेंगे। सपा कार्यालय पर दिनभर तैयारियां चलती रहीं।