शहीद रोहित मैंदोली को नम आंखों से दी गई अंतिम विदाई, शोक में बंद रहा बाजार
चमोली: राजस्थान के बीकानेर में शहीद हुए सैंती गांव के गढ़वाल राइफल्स के जवान रोहित मैंदोली का आज पूरे राजकीय सम्मान के साथ उनके पैत्रिक घाट पर अंतिम संस्कार किया गया। वही इस दौरान घाट में दोपहर तक पूरा बाजार शोक में बंद रहा। उनकी शहादत की खबर सुनते ही पूरे इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है। वही शहीद जवान के अंतिम यात्रा में गढ़वाल राइफल्स व गढ़वाल स्काउट के अधिकारी-जवान, पूर्व सैनिक, व्यापारी और जनप्रतिनिधि शामिल हुए।
यह भी पढ़ें: के झटकों से डोली हिमाचल की धरती, घरों से बाहर निकले लोग
बता दें कि बीकानेर, राजस्थान में अचानक तबियत बिगड़ने से रोहित की दो फरवरी को मौत हो गई थी। सोमवार को देर शाम सैनिक का पार्थिव शरीर घाट तहसील मुख्यालय पहुंचा। मंगलवार को सुबह साढ़े दस बजे ताबुत में बंद सैनिक के शरीर को सैंती गांव ले जाया गया। जैसे ही जवान का शव गांव में पहुंचा तो परिजन ताबुत पर लिपट गए। जवान का शव तिरंगे से लिपटा हुआ था। पूर्वाह्न साढ़े ग्यारह बजे शव को पैतृक घाट नंदाकिनी और चुफलागाड नदी के संगम स्थल पर लाया गया।