देहरादून: आज का दिन उत्तराखंड के लिए बेहद ही खास है। आज देहरादून से दिल्ली के लिए स्पाइस जेट का एक विमान बायोफ्यूल से उड़ान भरेगा। जिसके बाद भारत उन देशों की श्रेणी में शुमार हो जाएगा जिन्होंने यह कीर्तिमान रचा है। अबतक कनाडा, आस्ट्रेलिया और अमेरिका जैसे विकसित देशों ने ही ये कर दिखाया है। लेकिन, विकासशील देशों में यह कारनामा करने वाला भारत पहला देश होगा।
ज़रूर पढ़ें : सिर्फ 20 मिनट में इस मछली ने दो भाइयों को बनाया लखपति…
इसके लिए विमान कंपनी स्पाइस जेट ने टर्बोपोर्प, क्यू 400 विमान तैयार किया है। देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट से मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत इसको हरी झंड़ी दिखाएंगे विमान पहले देहरादून एयरपोर्ट से उड़ान भरेगा, जिसके बाद लगभग 10 मिनट तक शहर के ऊपर चक्कर लगाएगा। अगर परीक्षण सफल रहा तो विमान फिर दिल्ली के लिए उड़ान भरेगा। इस उड़ान पर कुछ नियामक एजेंसियों की ऑन बोर्ड नजर रहेगी। परीक्षण के समय नागरिक विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए), नागरिक विमानन मंत्रालय और एयरलाइंस के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद होंगे।
भारत तेल आयात पर अपनी निर्भरता कम करना चाहता है। इसीलिए जैव ईंधन को प्रचारित करने की मंशा है। 10 अगस्त 2018 को जैव ईंधन दिवस के मौके पर दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जैव ईंधन पर राष्ट्रीय नीति जारी की थी। इसमें आनेवाले चार सालों में एथेनॉल का उत्पादन तीन गुना बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है। अगर ऐसा होता है तो तेल आयात के खर्च में 12 हजार करोड़ रुपये तक बचाए जा सकते हैं।