गृहमंत्री राजनाथ सिंह आज गोपेश्वर दौरे पर, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में करेंगे जनसभा को संबोधित
गोपेश्वर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अब भाजपा के सभी दिग्गज नेता चुनाव प्रचार-प्रसार में पूरी तरह से जुट गए हैं। इसी के चलते वह अब जगह-जगह जाकर जनसभा को संबोधित कर रहे हैं और जनता से वोट की अपील भी कर रहे हैं। वही उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव के लिए केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आज दोपहर एक बजे चमोली जिले के गोपेश्वर में जनसभा को संबोधित करेंगे। जिसके बाद वह रुड़की क्षेत्र के झबरेड़ा मे शाम चार बजे जन सभा को संबोधित करेंगे।
यह भी पढ़ें: बेरोजगार बैठे युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा मौैका, भारतीय सेना में निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन
गौर हो कि उत्तराखंड में पहले चरण में होने वाले मतदान के लिए अब मात्र 10 दिन रह चुके हैं। इसी को देखते हुए अब भाजपा ने अपने स्टार प्रचारकों को चुनावी मैदान में पूरी तरह से उतार दिया है। इसी कड़ी में पार्टी के स्टार प्रचारकों में शामिल राष्ट्रीय नेताओं के ताबड़तोड़ कार्यक्रम तय किए गए हैं। प्रदेश भाजपा कार्यालय में रविवार को पत्रकारों से बातचीत में पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष ज्योति प्रसाद गैरोला ने स्टार प्रचारकों के कार्यक्रम जारी किए। उन्होंने कहा कि लोस चुनाव के दौरान पार्टी के राष्ट्रीय नेताओं की सभी पांचों सीटों पर जनसभाएं आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें: पीएम मोदी का ‘मैं भी चौकीदार’ कार्यक्रम आज, चौकीदारों संग सुन रहे सीएम योगी
गैरोला के अनुसार एक अप्रैल को केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह पिथौरागढ़, गोपेश्वर, कोटद्वार व झबरेड़ा में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। तीन अप्रैल को भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह का उत्तरकाशी में जनसभा को संबोधित करने का कार्यक्रम है। तीन अपै्रल को ही भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता शाहनवाज हुसैन सहसपुर, भगवानपुर व धर्मपुर में आयोजित सभाओं में भाग लेंगे।