तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार 4 युवकों को कुचला, चारों की मौके पर दर्दनाक मौत
मेरठ: मेरठ में बुधवार दोपहर उस समय एक दर्दनाक हादसा हो गया जब बाइस सवार चार युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी ली। वहीं पुलिस ने मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए। वहीं चार दोस्तों की एकसाथ मौत से परिजनों में कोहराम मच गया।
यह भी पढ़ें: सोनभद्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संर्घष, 9 लोगों की मौत, 20 घायल
जानकारी के अनुसार परतापुर थानाक्षेत्र के गगोल रोड पर कैंटर की टक्कर लगने से पल्सर बाइक पर सवार चार युवक बुरी तरह घायल हो गए। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और सभी को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां तीन युवकों को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया जबकि चौथे युवक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया।