सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

सीएम भूपेश बघेल आज दुर्ग और रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दुर्ग एवं रायपुर के विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज दोपहर 12 बजे लठ्ठी बाबा चौक कुम्हारी पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। कुम्हारी से अपरान्ह 12.40 को कार द्वारा रवाना होकर 1.30 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना रायपुर पहुंचेंगे। वे अपरान्ह 2.30 बजे राज्य अतिथि गृह पहुना से प्रस्थान कर 2.50 बजे राज्योत्सव स्थल, अटल नगर पहुंचकर सभा स्थल का निरीक्षण करेंगे।

यह भी पढ़ें: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को गणतंत्र दिवस की दी शुभकामनाएं

अपरान्ह 3.50 बजे राज्योत्सव स्थल अटल नगर से रवाना होकर राज्य अतिथि गृह पहुना पहुंचेंगे। अपरान्ह पांच बजे पहुना से रवाना होकर 5.45 मोतीपुर, विकासखण्ड-पाटन, जिला दुर्ग पहुंचेगे। वहां वे लोधी समाज के सामाजिक भवन का लोकार्पण करेंगे। सायं 6.45 बजे सिकोला के लिए रवाना होंगे और वहां आयोजित कार्यक्रमों में सम्मिलित होंगे। रात्रि 8 बजे मुख्यमंत्री निवास भिलाई के लिए प्रस्थान करेंगे।