देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा का बजट सत्र आज से शुरू होने जा रहा है। 11 फरवरी से 22 फरवरी तक चलने वाले इस सत्र की शुरुआत राज्यपाल डॉ. बेबी रानी मौर्य के अभिभाषण से होगी। वही इसी के साथ त्रिवेंद्र सरकार का बजट 14 की जगह अब 15 फरवरी को सदन में रखा जाएगा। गौर हो कि 14 फरवरी को पीएम मोदी का उत्तराखंड दौरा संभव है। जिसके चलते सदन में बजट 14 की जगह अब 15 फरवरी को सदन में पेश होगा। वही इसी के साथ आज बजट सत्र के शुरू होने के साथ ही हंगामेदार हो सकता है। कार्यमंत्रणा समिति ने रविवार को 11 से 14 फरवरी तक के कार्यक्रमों पर मुहर लगा दी है। जिसके चलते आज विधानसभा में तैयारियां शुरू हो गई है।
यह भी पढ़ें: कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच हुई मुठभेड़, पांच आतंकी ढेर
विधानसभा अध्यक्ष प्रेम चंद्र अग्रवाल ने रविवार को सत्र की तैयारियों की समीक्षा की। सर्वदलीय बैठक में उन्होंने व्यवस्थित और शांतिपूर्ण तरीके से सदन के संचालन के लिए सभी का सहयोग मांगा। जिस पर सभी प्रतिनिधियों ने सहयोग का भरोसा दिलाया। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया कि 11 फरवरी को पहली पाली में राज्यपाल का अभिभाषण होगा। दूसरी पाली में वह अभिभाषण को पारित कराएंगे। 12 और 13 फरवरी को अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव का प्रस्तुतिकरण और चर्चा का कार्यक्रम तय हुआ है।15 फरवरी को इस वित्तीय वर्ष का बजट सदन में पेश किया जाएगा। कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में विधान सभा उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह चौहान, संसदीय कार्य मंत्री प्रकाश पंत, नेता प्रतिपक्ष डॉ.इंदिरा हृदयेश, गोविंद सिंह कुंजवाल, प्रीतम सिंह मौजूद थे।