उत्तराखंड में आज से शुरू हुई अटल आयुष्मान योजना, सीएम रावत ने किया शुभारंभ..
देहरादून: पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिन के अवसर पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने आज अटल आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना का शुभारंभ किया। सीएम समेत तमाम मंत्री विधायकों ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर योजना को जनता के लिए समर्पित किया। बता दें कि प्रदेश सरकार की और से यह योजना सभी राज्यवासियों के लिए शुरू किया जा रही है। वही इस योजना के तहत प्रदेश के सभी परिवारों को पांच लाख रुपये तक की चिकित्सा सुविधा प्राप्त हो सकेगी।
यह भी पढ़ें: पूर्व प्रधानमंत्री अटल जी के जन्मदिन पर उत्तराखंड में शुरू होगी अटल आयुष्मान योजना, जानिए आपको क्या मिलेंगे फायदे..
मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने इस योजना को लांच करने के साथ ही इसके लिए मोबाइल एप और वेबसाइट भी लांच किया। केंद्र सरकार की ओर से लागू आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर प्रदेश सरकार ने अटल आयुष्मान स्वास्थ्य योजना लागू की है। उत्तराखंड ऐसा पहला प्रदेश होगा जहां सभी परिवारों को इसमें शामिल किया गया है।
यह भी पढ़ें: अब दुनिया देखेगी देवभूमि के उस वीर सपूत की कहानी, जिसने 300 चीनी सैनिकों को अकेले मौत के घाट उतारा2018/12/25
गोल्डन कार्ड के लिए आवेदन वही कर सकते हैं, जिनका नाम 2012 की मतदाता सूची में होगा। इसके अलावा 2012 के परिवार रजिस्टर को भी इसका आधार बनाया गया है। जिनका नाम इस सूची में नहीं होगा, उन्हें जिलाधिकारी कार्यालय में इसके लिए आवेदन करना होगा। हालांकि, कार्ड उन्हीं को मिलेगा जो 2012 से ही उत्तराखंड में निवास कर रहे होंगे।