दिल्ली चुनाव में शाहीन बाग क्षेत्र से कौन है आगे?
दिल्ली विधानसभा चुनाव के आज नतीजे घोषित होने हैं, मतगणना लगातार जारी है। दिल्ली में एक्जिट पोल के नतीजे सही दिखते नजर आ रहे हैं। दिल्ली में आम आदमी पार्टी की जीत के समीकरण नजर आ रहे हैं। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि दिल्ली के शाहीन बाग में ओखला विधानसभा सीट से अमानतुल्ला खान जीत की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं। आपको बता दें शाहीन बाग इलाके में जबरदस्त मतदान हुआ।
ओखला विधानसभा, पूर्वी दिल्ली में आता है। इससे पहले भी ओखला विधानसभा सीट से 2015 के विधानसभा चुनावों में अमानतुल्ला खान ने जीत दर्ज की थी। गौरतलब है कि दिल्ली के शाहीन बाग में लगभग दो माह से सीएए और एनआरसी को लेकर हजारों की संख्या में लोग आंदोलित हैं।