![पत्नी को करवाचैथ की खरीदारी के लिए पति ने नहीं दिए पैसे तो गुस्से में फोड़ा अपने पति का सिर](https://nationone.tv/wp-content/uploads/2024/10/5f0022e8-90c5-4ddd-9461-7791ccce5141.jpeg)
पत्नी को करवाचैथ की खरीदारी के लिए पति ने नहीं दिए पैसे तो गुस्से में फोड़ा अपने पति का सिर
क्या आपने कभी ऐसा सुना है क्या कि एक पत्नी अपने ही पति का सिर इसीलिए फोड़ देती है क्योंकि उसके पति ने उसे करवाचैथ की शाॅपिंग करने के लिए पैसे नहीं दिए जी हां ऐसा ही एक मामला सामने आया है।
बरेली से जहां पर पहली पत्नी मरने के बाद युवक दूसरी पत्नी को घर लाता है पत्नी अपने पति से करवाचैथ की शाॅपिंग के लिए 50,000 रूपए मांगती है जिस पर पति इतने पैसे देने से इंकार देता है और गुस्से में पत्नी अपने पति का सिर फोड़ देती है।
घायल पति को अस्पताल में कराया भर्ती
गुस्साई पत्नी के हाथों पति का सिर फोड़ देने के बाद पति को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया जाता है जहां उसका उपचार किया जाता है।
आपको बता दें कि इस पूरी घटना के बाद पीड़ित पति अपनी पत्नी के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाता है जिसके बाद पुलिस जांच करने के बाद कार्रवाई करने की बात कहती है।
ये पूरा मामला इज़्ज़तनगर थाना क्षेत्र में रहने वाले पति पत्नी का बताया जा रहा है। पति का कहना है कि उसकी पहली पत्नी की मौत के बाद 3 साल पहले उसने शादी की थी। दूसरी पत्नी के 3 बच्चे बताए जा रहे हैं।
साड़ी और ज़ेवर खरीदने के लिए मांगे थे पैसे
पत्नी अपने पति से करवाचैथ की खरीदारी के लिए 50,000 रूपए मांगती है और कहती है कि वो इंन रूपयों से अपने लिए साड़ी और कुछ ज़ेवर खरीदेगी लेकिन पति अपनी आर्थिक स्थिती ठीक नहीं होने का हवाला देते हुए पैस देने से मना कर देता है।
जिस वजह से उंन दोनों में काफी झगड़ा होने लगता है इसी दौरान पत्नी को इस कदर गुस्सा आ जाता है कि वो वहां पड़ी ईंट उठाकर अपने पति के सिर में मार देती है जिससे पति का सिर फट जाता है वहां मौजूद आसपास लोगों के द्वारा पति को जिला अस्पताल लेके जाया जाता है।
इलाज के बाद हरीश इज़्ज़तनगर थाने में अपनी पत्नी के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाता है। पुलिस कार्रवाई करने का पूरा आश्वासन देती है।