Weather Update: उत्तराखंड में इन दिनों तक रहेगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया Yellow Alert | Nation One
Weather Update: उत्तराखंड मे मानसून अपने दस्तक दे चुका है। वहीं इसके चलते प्रदेश में भारी बारिश देखने को मिल रही है। बता दें कि मौसम विभाग ने प्रदेश में अगले चार दिनों के लिए यलो अलर्ट अलर्ट जारी किया है।
Weather Update: इन दिन होगी भारी बारिश
जानकारी के अनुसार, सोमवार यानी आज देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी बारिश होने की संभावना है। साथ ही 6 व 7 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल व चम्पावत में भी भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना है।
मौसन विभाग ने बताया कुछ ऐसा
मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह का कहना है कि भारी से बहुत भारी बारिश के चलते संवेदनशील इलाकों में मध्यम भूस्खलन, चट्टान गिरने, सड़कों पर मलबा, कटाव होने, नदी नालों में अतिप्रवाह, निचले इलाकों में जलभराव हो सकता है।
Also Read: CM Dhami: एक साल का कार्यकाल पूरा, मिली लाखों चुनौतियां, हार के बाद भी राज्य की कमान | Nation One
साथ ही प्रदेश में हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते 136 सड़कों पर यातायात ठप हो गया। बंद सड़कों में 10 राज्य मार्ग और सात प्रमुख सड़कें शामिल हैं। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया बंद सड़कों को खोलने के लिए 226 जेसीबी मशीनों को लगाया गया है।