रिपोर्ट : दीपक यादव, जांजगीर चाँपा
ग्राम केवा में PHE विभाग द्वारा लगाये गये गांवों में घटिया पाइप से निकलने लगा पानी। आपको बता दे कि जांजगीर चांपा जिला के ग्राम पंचायत केवा में क्रेडा विभाग द्वारा हालांकि बोर खनन किया गया।
वही गांव-गांव में गली-गली में पाइप लाइन के माध्यम से पेयजल आसानी से घरों तक पहुच सके इसके लिए पाईपलाइन बिछाया जा रहा है।
लेकिन PHE विभाग द्वारा घटिया तरीके से पाइपलाइन बिछाया गया है जो चंद महीनों में ही अब जवाब देने लग रहे हैं।
मतलब यह देख कहा जाए तो अब गांव में बिछाए गए पाइप लाइन से पानी निकलने लगे हैं, जिससे गांव में गली मोहल्लों में कीचड़ समस्या होने लगे है जिससे लोगो को अच्छा से सिरदर्द बना हुआ है।