Bageshwar Dham में मुस्लिम युवती ने अपनाया सनातन धर्म, सुल्ताना से बनी शुभी | Nation One
Bageshwar Dham : मीडिया की सुर्खियां बने बागेश्वर धाम के महंत आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार मे ऐसे कारनामे हो रहे हैं कि वो लगातार चर्चा में हैं। रविवार को रायपुर के गुढ़ीयारी में श्रीराम कथा कह रहे बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र शास्त्री के दरबार में एक मुस्लिम युवती ने हिंदू बनने की घोषणा की। महाराज को राखी बांधकर उसने उन्हें भाई बनाने की बात कही। जिसके बाद से एक बार फिर चर्चाओं का बाजार गर्म है।
गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में इन दिनों धर्मांतरण का मुद्दा जोरों पर है। रायपुर में रामकथा कह रहे बागेश्वरधाम सरकार आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के दरबार में एक मुस्लिम युवती सुल्ताना ने सनातन धर्म स्वीकार करने का ऐलान किया। उसे महाराज धीरेंद्र कृष्ण ने नया नाम सुरभि दिया। इस दौरान ईसाई धर्म के तीन अन्य लोगों ने भी धर्म वापसी करते हुए सनातन धर्म अपनाने की घोषणा की।
Bageshwar Dham : मुस्लिम युवती ने कहा कि सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ
मंच से धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने मुस्लिम महिला से कहा कि उसका पूर्व जन्म में सुल्ताना नाम था। आज के बाद वो सुरभि के नाम से जानी जाएगी। इस मौके पर मुस्लिम युवती ने कहा कि सनातन धर्म ही सर्वश्रेष्ठ हैं। मैं सनातन धर्म स्वीकार कर बेहद खुश हूं।
नागपुर में लगा था अंधविश्वास फैलाने का आरोप नागपुर में अंधश्रद्धा निर्मूलन समिति के संस्थापक श्याम मानव ने आरोप लगाया था कि महाराज धीरेंद्र कृष्ण अंधविश्वास फैला रहे हैं। आरोप लगाया कि मेरी चुनौती के दो दिन पहले ही महाराज यहां से भाग गए।
इस चुनौती का जवाब देते हुए धीरेंद्र शास्त्री ने रायपुर में प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि वो चुनौती को स्वीकार करते हैं। नागपुर के तथाकथित आरोप लगाने वाले लोगों का रायपुर में स्वागत है। मैं दिव्य दरबार में जवाब दूंगा।
महाराज ने कहा कि पाखंडियों के मुंह पर बागेश्वर महाराज ठठरी बांधेंगे। वे सनातन धर्म की अलख जगाने आए हैं। धर्मांतरण को लगातार रोक रहे हैं। सनातन धर्म को आगे बढ़ाने के लिए लगातार कार्य कर रहे है।
Also Read : 15 अगस्त तक देशभर में खुलेंगे 1000 Khelo India सेंटर, अनुराग ठाकुर ने किया ऐलान | Nation One