Vodafone लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए नया नया प्रीपेड प्लान, अब फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 1GB डेटा

Vodafone लेकर आया है अपने ग्राहकों के लिए नया नया प्रीपेड प्लान, अब फ्री कॉलिंग के साथ मिलेगा 1GB डेटा

नई दिल्ली: वोडाफोन ने अपने ग्राहकों के लिए नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। बता दें कि वोडाफोन ने 119 रुपये का एक नया प्रीपेड प्लान लॉन्च किया है। 28 दिन की वैलिडिटी के साथ आने वाले इस प्लान में अनिलिमिटेड वॉइस कॉलिंग ने साथ यूजर्स को प्रतिदिन 1GB का डेटा ऑफर किया जा रहा है। हालांकि इस प्लान में यूजर्स को डेली फ्री एसएमएस की सुविधा नहीं दी जा रही है। इस प्लान को उन यूजर्स को ध्यान में रखकर बनाया गया है जो मोबाइल इंटरनेट डेटा से ज्यादा वॉइस कॉलिंग को प्राथमिकता देते हैं। टेलिकॉम टॉक की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस प्लान को कुछ चुनिंदा सर्कल्स में उपलब्ध कराया जा रहा है। इस प्लान की तरह वोडाफोन का एक और प्लान उपलब्ध है।

यह भी पढ़ें: अनुष्का शर्मा के बाद अब सामने आई आलिया भट्ट की हमशक्ल, देखकर आप भी रह जाएंगें दंग

169 रुपये के इस प्लान में वोडाफोन अपने यूजर्स को 28 दिन की वैलिडिटी के साथ ही प्रतिदिन फ्री 100 एसएमएस दिया रहा है। वोडाफोन ने हाल ही में 1,699 रुपये का लॉन्ग टर्म प्लान लॉन्च किया था। इस प्लान में सब्सक्राइबर्स को बिना किसी FUP लिमिट के अनलिमिटेड लोकल व नैशनल कॉलिंग दी जा रही है और इस प्लान को लेने वाले सबस्क्राइबर्स को अब प्रतिदिन 250 मिनट की कैपिंग से आजादी मिल गई है। इस प्लान में वोडाफोन यूजर्स को प्रतिदिन 100 एसएमएस और 1जीबी डेटा उपलब्ध करा रहा है। फ्री डेटा के खत्म हो जाने पर यूजर्स को 50 पैसे प्रति एमबी की दर से डेटा मिलेगा। वोडाफोन का यह प्लान 365 दिन की वैलिडिटी के साथ आता है और इसमें यूजर्स को Vodafone Play का कॉम्पलीमेंट्री ऐक्सेस भी दिया जा रहा है।