VIDEO : बैंक मैनेजर ने LOAN के बदले महिला से कर दी ऐसी मांग…जिसे महिला को करनी पड़ी सरेआम धुनाई

बेंगलुरु: कर्नाटक के दवनगेरे से हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया हैं। इस  वीडियो में एक महिला एक शख्स की जमकर पिटाई कर रही है। कभी वो उसे डंडे से पीटती है तो कभी थप्पड़ लगाती है। ये शख्स उस महिला के आगे गिड़गिड़ाता हुआ नजर आता है। ये व्यक्ति DHLF बैंक का मैनेजर है और इसका नाम देवइया है।

ज़रूर पढ़ें : अब इस नाम से जाना जाएगा इलाहाबाद को…योगी सरकार ने दी नाम बदलने के प्रस्ताव को मंजूरी

बेंगलुरु से 260 किलोमीटर दूर दक्षिण कर्नाटक के दवनगेरे शहर में एक महिला ने बैंक मैनेजर की बीच सड़क जमकर पिटाई की। क्योंकि वो लोन देने के लिए महिला से sexual favours की डिमांड कर रहा था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, बैंक मैनेजर महिला से 15 लाख रुपये का लोन देने के बदले सेक्शुअल फेवर मांग रहा था।

सोशल मीडिया पर ANI ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि महिला बैंक मैनेजर की कॉलर पकड़कर रोड पर घसीटती है और डंडे से पिटाई करने लगती है। जिसके बाद वो थप्पड़ और लातें मारती है। महिला यही नहीं रुकी और चप्पलें उतारकर मारने लगीं। 50 सेकंड का ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।वीडियो में सुना जा सकता है कि वो बैंक मैनेजर से पुलिस स्टेशन जाने के लिए कह रही है।