दिल्ली: दिल्ली के बुराड़ी में 1 जुलाई 2018 रविवार की वोे सुबह जब सिर्फ दिल्ली ही नहीं बल्कि पूरा देश भी उस चौका देने वाली खबर के साथ उठा कि एक ही परिवार के 11 सदस्यों ने एक साथ फांसी पर लटक कर आत्महत्या कर ली है। इस खबर को सुनते ही आसपास के इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। जिस घर मे 11 लोगो की मौत हुई थी, लोग उसे भूतिया घर समझने लगे थे और उस घर के पास जाने में भी लोग डरने लगे थे, लेकिन अब उस डर को मिटाने के लिए उस घर के दरवाजे खोल दिये गये है।.
ग्यारह लोगों की मौत वाले घर मे मृतक के भाई दिनेश ने रहना शुरू कर दिया है। साथ ही मृतक के भाई ने ललित की दुकान को भी खोल कर फिर से काम शुरू कर दिया है। लेकिन लोगो के डर को इनती ज्लदी खत्म कर पाना मुश्किल होगा, क्योकिं तीन दिनो से खुली दुकान पर अभी तक एक भी ग्राहक नही आया है। साथ ही सुर्खियों में रहे 11 पाइपो के छेद भी बन्द करवाये गए है। बता दे की कोर्ट के आदेश के बाद दिल्ली पुलिस ने ललित के बड़े भाई दिनेश और उनकी बहन को घर की चाभी सौंप दी थी। उससे पहले पुलिसकर्मी परिवार के साथ आकर इस घर का मुआयना करके गए।