Varanasi : ज्ञानवापी मस्जिद और शृंगार गौरी मंदिर विवाद में आज सर्वे, मुस्लिम और हिंदू संगठन आमने-सामने | Nation One
Varanasi : वाराणसी की ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरी मंदिर विवाद को सुलझाने के लिए आज वीडियोग्राफी सर्वे किया जाएगा। अदालत के आदेश के बावजूद मुस्लिम समुदाय ने आपत्ति जताई है तो हिंदू संगठन भी आमने-सामने आ गए हैं। दोनों समुदायों के बीच कोई टकराव न हो, इसके लिए पुलिस फोर्स का कड़ा बंदोबस्त किया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कोर्ट के आदेश पर आयोग की टीम आज दोपहर तीन बजे मौके पर पहुंचेगी। दोनों पक्षों के वकील साथ रहेंगे। मस्जिद के तहखाने और ऊपर मंजिल की वीडियोग्राफी की जाएगी। इस वीडियोग्राफी के बाद रिपोर्ट को दस मई तक कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा। इसके बाद तथ्यों के आधार पर आगे का फैसला लेगी।
Varanasi : मंदिर को 1669 में तोड़कर मस्जिद बनवा दी
हिंदू पक्ष का दावा है कि ज्ञानवापी मस्जिद जिस जगह पर बनी है, वहां एक बड़ा हिंदू मंदिर था। औरंगजेब ने इस मंदिर को 1669 में तोड़कर मस्जिद बनवा दी थी। औरंगजेब ने वाराणसी में दो और बड़े मंदिरों को तोड़ा था। इन दोनों मंदिरों की जगह अब धरहरा मस्जिद और आलमगीर मस्जिद है।
हिंदू पक्ष लंबे समय से ज्ञानवापी की लड़ाई लड़ रहा है। हिंदू पक्ष का कहना है कि ज्ञानवापी मस्जिदर में मां श्रृंगार गौरी की मूर्ति है। मस्जिद मैनेजमेंट कमेटी वीडियोग्राफी का विरोध कर रही है।
मैनेजमेंट कमेटी ने किसी को भी ज्ञानवापी परिसर में ना घुसने देने का अल्टीमेटम दिया था। ऐसे में अदालत के आदेश का पालन करने के लिए ज्ञानवापी मस्जिद के बाहर कड़े पुलिस इंतजाम किए गए हैं।
यह भी पढ़ें : Kedarnath Dham : शुभ मुहूर्त में खोले गए केदारनाथ धाम के कपाट, पांच जून तक हेली सेवा की बुकिंग फुल | Nation One