Uttarkashi: कल घर से निकलने से पहले देख ले उत्तराखंड का ट्रैफिक प्लान, पढ़े पूरी खबर | Nation One
Uttarkashi: जैसे की हम जानते है कि कल चुनाव के नतीजे आने है। बता दे कि विधानसभा चुनाव की मतगणना के लिए उत्तरकाशी पुलिस ने रोड मैप तैयार किया है। ऐसे में कई रुटों को डायवर्ट और साथ ही पार्किंग स्थल भी बदले गए हैं, यदि आप कल उत्तरकाशी की यात्रा का प्लान बना रहे हैं, तो पहले ट्रैफिक प्लान जरुर देखे।
Uttarkashi: रुट डायवर्ट प्लान
बता दें कि भटवाडी की तरफ से आने वाले वाहन तेखला-माण्डो-तिलोथ बैण्ड- जोशियाडा होते हुये इन्द्रावती पार्किंग में पार्क होंगे।
वहीं मानपुर की ओर से आने वाले वाहनों को भी तिलोथ बैण्ड- जोशियाडा होते हुये इन्द्रावती पार्किंग में पार्क किया जायेगा।
बडकोट/धरासू बैण्ड की तरफ से आने वाले वाहनों हेतु रुट बडेथी बाईपास-मनेरा-जोशियाड़ा बैराज-जोशियाडा पुल रखा गया है। यह ट्रैफिक भी इन्द्रावती पार्किंग में पार्क होगा।
साल्ड ऊपरीकोट से आने वाले वाहन दरबार बैंड के नीचे पार्क होंगे।
प्रत्याशियों, मतगणना एजेण्टों, मीडिया कर्मियों व मतगणना ड्यूटी में नियुक्त अधिकारी/कर्मचारियों के लिये पार्किंग की व्यवस्था रामलीला ग्राउण्ड मे की गयी है, जहां से वह कोर्ट रोड- विश्वनाथ चौक होते हुये पैदल मतगणना स्थल पर जायेंगे।
भारी वाहन पूर्णतया वर्जित रहेंगे। कॉमर्शियल व भारी वाहन जोशियाड़ा पार्किंग में पार्क होंगे।
ऋषिकेश/देहरादून/हरिद्वार आवागमन करने वाले वाहनों के लिये रूट तेखला बाईपास-लदाडी-मनेरा-बडेथी बाईपास रहेगा।
उत्तरकाशी में ट्रैफिक प्लान सर्विस बसों व आवश्यक सेवा के वाहनों पर लागू नही है, उनके लिये रुट प्लान पूर्व की भांति यथावत रहेगा।