उत्तराखंड में जहाँ कोरोना संक्रमितो की संख्या बढ़ती ही जा रही है। वहीं बीते 24 घंटो मे प्रदेश में कोरोना के 526 संक्रमित मामले मिले और 13 मरीजों की मौत हुई है। इसी दौरान 456 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया। देहरादून में सबसे अधिक 181 कोरोना संक्रमित मामले मिले हैं।
बता दें कि, उत्तराखंड में 210 दिनों में 7.90 लाख लोगों की कोरोना जांच हुई है। जहाँ अनलॉक-5 के दूसरे सप्ताह में सैंपल जांच बढ़ने के साथ ही संक्रमित मामले ज्यादा मिले हैं और रिकवरी में कमी आई है। वहीं दूसरी तरफ, सात दिन में 86 लोगो की कोरोना के कारण मौत हुई है।
सोशल डेवलपमेंट फॉर कम्युनिटी फाउंडेशन के संस्थापक अनूप नौटियाल ने कहा कि, सैंपल जांच में सुधार आने के साथ ही सक्रिय मरीजों की संख्या कम हुई है। कोरोना से मृत्यु दर को रोकने पर सरकार व विभाग का विशेष फोकस होना चाहिए।
प्रदेश में संक्रमित मामले
देहरादून-181,ऊधमसिंह नगर-60,नैनीताल-58,टिहरी-52,हरिद्वार-45,पौड़ी-35,उत्तरकाशी-32,चमोली-28,पिथौरागढ़-12,चंपावत-12,रुद्रप्रयाग-06,अल्मोड़ा-04,बागेश्वर-01