वेब स्टोरी

Uttarakhand : पुष्कर सिंह धामी की सरकार ने इन्हें दिया बड़ा तोहफा, शासनादेश हुआ जारी | Nation One

Uttarakhand : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने एक और बड़ा फैसला लिया है। धामी सरकार ने फैसला लिया है कि राज्य के सभी राष्ट्रीय पार्कों और चिड़ियाघरों में 12 साल तक के बच्चों की एंट्री फ्री होगी। धामी सरकार का यह फैसला जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क आने वाले पर्यटकों के लिए अच्छी खबर लेकर आया है।

जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों का प्रवेश निशुल्क होगा। बता दें कि, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के साथ ही प्रदेश के सभी टाइगर रिजर्व में अब 12 साल तक के बच्चों की पार्क के अंदर निशुल्क एंट्री होगी। इस संबंध में सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है।

कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के निदेशक नरेश कुमार ने बताया कि उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क, वन्यजीव अभ्यारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व, चिड़ियाघर, नेशनल पार्क में 12 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा।

उन्होंने कहा कि शासनादेश के क्रम में कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के समस्त पर्यटक जोनों में 12 साल तक के बच्चों को नियम अनुसार निशुल्क प्रवेश दिया जाएगा। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में इसकी घोषणा की थी।

Uttarakhand : शासन को निर्देश जारी

आपको बता दें कि 14 अक्टूबर 2021 को इसे लेकर शासन को निर्देश जारी किए गए थे कि टाइगर रिजर्व नेशनल पार्क वन्य जीव अभ्यारण्य, कंजर्वेशन रिजर्व, चिडियाघर, नेचर पार्क में 12 साल तक के बच्चों को फ्री में एंट्री दी जाएगी।

इस घोषणा को अमल में लाने के लिए अपर प्रमुख वन संरक्षक नियोजन एवं वित्तीय प्रबंधन की ओर से 17 नवंबर 2021 को प्रस्ताव पेश किया गया था। 7 मार्च 2022 को वित्त विभाग की ओर से इसकी सहमति प्रदान की गई, जिसके बाद शासन की ओर से इस संबंध में निर्णय लिया गया है।

बता दें कि, पूर्व में 5 साल तक के बच्चों को निशुल्क प्रवेश दिया जाता था। 6 से 12 वर्ष तक के बच्चों से 25 रुपये कॉर्बेट पार्क में डे विजिट के लिए किसी भी जोन में भ्रमण पर लिए जाते थे।

नाइट स्टे के लिए इसके लिए 50 रुपये लिये जाते थे। वयस्कों के लिए डे विजिट के लिए प्रवेश शुल्क ₹100 व नाइट स्टे के लिए ₹200 रुपये शुल्क लिया जाता है।

Also Read : Assam Floods : असम में बाढ़ ने मचाई तबाही, साढ़े छह लाख से ज्यादा लोग प्रभावित | Nation One

You Might Also Like

Facebook Feed