Uttarakhand: मां-बेटी से Gang rape के पांच आरोपी गिरफ्तार, BKU टिकैत गुट का मंडल महासचिव भी अरेस्ट | Nation
Uttarakhand: उत्तराखंड के रूड़की में हई दिल दहला देने वाली घटना ने सबको अंदर से झंझोड़ कर रख दिया था। जहां रुड़की स्थित सिविल लाइन कोतवाली में एक छह वर्षीय बच्ची और उसकी मां के साथ सामूहिक दुष्कर्म जैसे अपराध को अंजाम दिया गया था।
वहीं अब एक्शन मोड में आई पुलिस और एसओजी ने इस मामले की गुत्थी को सुलझा लिया है। बता दें पुलिस प्रशासन ने आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है।
इस केस में भारतीय किसान यूनियन (टिकैत गुट) के एक नेता समेत मुज्जफरनगर, सहारनपुर और कलियर निवासी पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
Uttarakhand: ‘भाकियू’ ने आरोपियों को संगठन से निकाला
वहीं आरोपियों का पर्दा फाश होने के बाद ‘भाकियू’ ने आरोपियों को संगठन से निकाल दिया है।इस मामले का खुलासा करते हुए हरिद्वार एसएसपी डॉ. योगेंद्र सिंह रावत ने बताया कि 24 जून की रात वारदात होने के बाद अस्पताल में भर्ती महिला केवल एक आरोपी सोनू का नाम बता सकी थी।
इसके बाद पुलिस को एक सफेद रंग की ऑल्टो कार का पता चला. पुलिस ने इन दोनों सबूतों की मदद से रात-दिन एक कर केवल 6 दिनों में इन दरिंदों को धरपकड़ा और जेल की सलाखों के पीछे डाल दिया है। हरिद्वार पुलिस के इस काम की हर कोई सरहाना कर रहा है।
इसे भी पढ़े – Uttarakhand : उत्तराखंड रोडवेज की बसों में अब नहीं सुनाई देंगे फिल्मी गाने, बताई यह वजह | Nation One
दरअसल 24 जून को पिरान कलियर निवासी एक महिला अपनी बेटी के साथ शुक्रवार देर रात कलियर से रुड़की आ रही थी। महिला का आरोप है कि रास्ते में एक कार से उसने लिफ्ट मांगी जिसमें कुछ लोग पहले से सवार थे।
चलती कार में ही महिला और उसकी 6 साल की मासूम से गैंगरेप किया
महिला का आरोप है कि लिफ्ट देने के बहाने चलती कार में ही महिला और उसकी 6 साल की मासूम से गैंगरेप किया गया और वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी गंगनहर पटरी के पास उन्हें छोड़कर फरार हो गए।
महिला लहूलुहान हालत में अपनी बेटी को लेकर पुलिस थाने पहुंची और अपने साथ हुई बर्बरता की जानकारी दी।
इसे भी पढ़े – Raksha Bandhan: अक्षय कुमार की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का गाना ‘तेरे साथ हूं मैं’ हुआ रिलीज, ऐक्टर ने शेयर किया पोस्ट | Nation One
आनन-फानन में बच्ची को रुड़की सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, साथ ही महिला का भी मेडिकल कराया गया था जिसके बाद रेप की पुष्टि हुई।
वहीं पुलिस ने 6 दिन के भीतर इन दरिंदों को गिरफ्तार करके ये साबित कर दिया है कि, देश में महिलाओं के साथ गलत करने वालो को अब बिल्कुल नहीं बख्शा जाएगा। पुलिस का ये काम वाकई सरहनीय है।