बीजेपी से निकाले गए पूर्व कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत कांग्रेस में शामिल हो गए हैं। उन पर पार्टी विरोधी गतिविधियों का आरोप लगने के बाद भाजपा निष्कासित किया गया था।
बता दें कि एक टिकट की शर्त पर हरक की कांग्रेस में वापसी हुई है। यानि पार्टी से या तो हरक सिंह रावत को या फिर उनकी बहू को टिकट मिलेगा ।
हरक सिंह रावत की दूसरी बार कांग्रेस में वापसी हो गई है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रावत को कैबिनेट से बर्खास्त कर दिया था। हरक सिंह रावत ने आरोप लगाया कि बीजेपी ने उनके साथ धोखा किया है और 10 मार्च को चुनाव के नतीजे आएंगे। जिसमें कांग्रेस 40 सीटों के साथ सरकार बनाएगी।