Uttarakhand Election 2022 : लोगो के दिलो पर कुछ इस तरह छाए है ये सीएम, पढ़े पूरी खबर | Nation One

Uttarakhand election 2022

उत्तराखण्ड़ चुनाव में बीजेपी ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। बता दें कि कल यानी 14 फरवरी को उत्तराखण्ड़ मे मतदान है। उत्तराखण्ड़ के सीएम धामी ने जनता को काफी लुभाया है औऱ अब वह जनता की पसंद बन चुके है।

बता दें कि इसी बीच सीएम धामी ट्विटर पर छाह गए है। उनके लिए #PhirSeModiDhamiSarkar का नारा देखने को मिल रहा है। लोगो का कहना है कि विकास का नाम है धामी सरकार। क्षेत्र की जनता के लिए फायदेमंद है धामी सरकार।

लोगो ने ट्वीट कर जागरूकता दिखाई कि धामी सरकार अपने शब्दों के व्यक्ति है इसलिए हर व्यक्ति उन पर भरोसा करता है औऱ पसंद करता है।

धामी ने राज्य में बारिश से हुए नुकसान में मृतकों के परिजनों को एक लाख और अपने परिवार को खोने वालों को 1.9 लाख रुपये देने की घोषणा की।  राज्य के बारे में उनके पास बहुत अच्छी दृष्टि है और राज्य के लिए कई योजनाओं को लागू भी करेंगे।

वहीं प्रधानमंत्री  के कामो ने लोगो को काफी लुभा लिया है कि एक बार फिर यह तह करना मुश्किल हो गया कि उत्तराखण्ड़ मे भारतीय जनता पार्टी या कांग्रेस किसकी होगी सरकार?