Uttarakhand : अलर्ट मोड में आए CM धामी, अब सियासी विरोधी होंगे परासत |Nation One

Uttarakhand : उत्तराखंड में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही घटनाओं ने सियासी जगत में हलचल पैदा कर दी है. पहले भर्ती घोटाला फिर अंकिता हत्याकांड उसके बाद उत्तरकाशी में आए एवलांच में कई पर्वतारोहियों के हताहत होने की घटना और फिर पौड़ी गढ़वाल में हुआ बस हादसा.

राज्य में लगातार एक के बाद एक घटना घट रही है. जिस से सीएम धामी के खिलाफ सियासी विरोध सक्रिय हो गया है. ऐसे में सीएम धामी भी स्थिती से निपटने के लिए फिर से अलर्ट मोड में आ गए हैं.

Uttarakhand : सीएम के पक्ष में नारेबाजी

राज्य में घटित हुई घटनाओं के मामले में सीएम धामी ने धड़ाधड़ एक्शन लिया और अपनी छवि को बेदाग बनाने की कोशिश की है.

गुरूवार को नैनीताल क्लब में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ मुख्यमंत्री ने बैठक की. पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक में जब सीएम के पक्ष में खूब नारेबाजी हुई तो सीएम के चेहरे पर चमक साफ नजर आई. जिससे साफ जाहिर हुआ कि संगठन और देवभूमि के लोगों की ताकत उनके साथ है.

Uttarakhand : नैनीताल में धार्मिक आयोजन के पात्र बने सीएम

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नैनताल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक ली. इसके बाद सीएम धामी भवाली दौरे के लिए निकल पड़े बताया जाता है कि सीएम भवाली क्षेत्र में बेहद निजी धार्मिक कार्यक्रम में शामिल होने गए.

इस धार्मिक कार्यक्रम की पिछले कई दिनों से उनके करीबियों ने तैयारी की थी. सीएम के करीबियों और शुभचिंतकों को पूरा भरोसा है कि इस आयोजन के बाद उनके सियासी विरोधी परासत होंगे. भवाली धार्मिक कार्यक्रम के बारे में प्रशासनिक अधिकारी या पार्टी नेता मुंह खोलने को तैयार नहीं है.

Also Read : Uttarakhand : होटल, होम स्टे और रिसार्ट पर अब रहेगी सरकार की पैनी नजर, सतपाल महाराज ने तलब की लिस्ट | Nation One

Also Watch- पुलिस बनी चोर, आम चुराता पुलिसकर्मी CCTV में हुआ कैद, फिर हुई ये कार्रवाई।