वेब स्टोरी

Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा, यात्रियों से भरी बस खाई में गिरी, 5 की मौत!

Uttarakhand Bus Accident : उत्तराखंड में टिहरी जिले के नरेंद्रनगर क्षेत्र में कुंजापुरी मंदिर के समीप एक बस खाई में गिर गई है। बस में 28 यात्री सवार थे। जिनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बस में सवार लोग गुजरात से कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए आए हुए थे।

लोकल एडमिनिस्ट्रेशन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंचीं और राहत और बचाव का काम शुरू किया। वहीं अब तक पांच लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है, जबकि दूसरे यात्रियों को बचाने की कोशिशें जारी हैं।

बताया जा रहा है कि बस थाना क्षेत्र नरेन्द्रनगर के अंतर्गत कुंजापुरी–हिंडोलाखाल के पास लगभग 70 मीटर गहरी खाई में गिरी है। घटना की सूचना मिलते ही सेनानायक SDRF अर्पण यदुवंशी के निर्देशानुसार ढालवाला पोस्ट, कोटि कॉलोनी पोस्ट व SDRF वाहिनी मुख्यालय से SDRF की कुल 5 टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच चुकी हैं। साथ ही सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजा जा रहा है। घायलों की वास्तविक संख्या अभी सामने नहीं आई है। टीम का रेस्क्यू एवं सर्च ऑपरेशन जारी है।

डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ने बताया कि सभी ज़रूरी कदम उठाए जा रहे हैं, और घायलों को पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने हादसे की वजह का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। एसडीआरएफ की टीम मौके पर बचाव कार्य के लिए जुटी हुई हैं।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed