उपपा ने जमीन पर अवैध कब्जे का लगाया आरोप, जांच की मांग

उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केन्द्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने पार्टी के जनसरोकारी आंदोलनों से घबराकर भूमाफियाओं पर एक साजिश रच उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि भूमाफियाओं के शिकायती पत्र पर प्रशासन ने एकतरफा कार्रवाई कर खुद को संदेह के घेरे में डाल दिया है। उन्होंने साजिशन दुष्प्रचार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए भूमाफियाओं के खिलाफ संघर्ष जारी रखने की बात कही है।

भूमाफिया एक षड़यंत्र के तहत कर रहे हैं दुष्प्रचार

पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए उन्होंने कहा कि उपपा ने जनता के सहयोग से डांडा-कांडा व मैणी में सरकारी जमीन की लूट पर व्यापक आंदोलन किया था। 2008 से 2010 तक इस आंदोलन ने पूरा जोर पकड़ा जिसमें जांच के बाद उक्त जमीन को सरकार के पक्ष में रखने के भी आदेश हुए। उन्होंने कहा कि एक फाउंडेशन की भूमिका इसमें संदिग्ध रही और जांच के बाद उसकी करतूत उजागर हो गई। लेकिन तब से भूमाफिया एक षड़यंत्र के तहत उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रहे हैं। कथित शिकायतों को लेकर प्रशासन पर दबाव बना रहे हैं।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्तर पर मीडिया का नाम लेकर उनके खिलाफ दुष्प्रचार करने की कोशिश की जा रही है। ऐसे की एक मामले में उनके खिलाफ डीएम से जांच के लिए आवेदन किया गया लेकिन प्रशासन ने इसमें जल्दबादी दिखाई और शिकायतकर्ताओं से कोई शपथपत्र तक नहीं मांगा। जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में अपने हकों के लिए आंदोलित जनता की मांग पर शपथपत्र मांगा जाने लगा है। उन्होंने कहा कि दुष्प्रचार करने की कोशिश करने वाले यह लोग उन्हें जान माल का नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर सकते हैं। इस मौके पर उनके साथ रेखा धस्माना, आनंदी वर्मा, जीवन चंद्र, रंजना सिंह, गोपाल राम आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *