UP : चीनी मिलों की मनमानी पर योगी सरकार का शिकंजा, गन्ना किसानों को बड़ी राहत!
Updated: 06 May 2025Author: Nation One NewsViews: 95
UP : उत्तर प्रदेश सरकार ने गन्ना किसानों को राहत पहुंचाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने चीनी मिलों की मनमानी पर सख्त रुख अपनाते हुए समय पर भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि अब किसी भी हालत में किसानों के हक में कटौती नहीं होने दी जाएगी।
UP : समय पर भुगतान नहीं तो होगी कड़ी कार्रवाई
मुख्यमंत्री ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि जिन
चीनी मिलों द्वारा किसानों को समय पर भुगतान नहीं किया जाएगा, उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इसमें मिलों की संपत्ति कुर्क करने और नीलामी तक की कार्यवाही शामिल होगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि मिलों को गन्ना खरीद के लिए दिए जाने वाले क्षेत्र का निर्धारण उनके पुराने भुगतान रिकॉर्ड के आधार पर किया जाए।
UP : एफआरपी बढ़ाकर 355 रुपये, किसानों को सीधा लाभ
हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा गन्ने की एफआरपी (उचित और लाभकारी मूल्य) बढ़ाकर 355 रुपये प्रति क्विंटल कर दी गई है, जिससे यूपी के लाखों गन्ना किसानों को सीधा लाभ मिलेगा। यह फैसला अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाले नए पेराई सत्र के लिए लागू होगा।
मुख्यमंत्री योगी ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह निर्णय किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव लाएगा।
UP : खेतों तक पहुंचेगी तकनीक और उन्नत बीज
सीएम योगी ने कृषि अधिकारियों, केवीके (कृषि विज्ञान केंद्र) और गन्ना समितियों को निर्देश दिया है कि वे किसानों को उन्नत किस्म के बीज और तकनीक समय पर उपलब्ध कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि चीनी मिल प्रतिनिधि, समिति के सदस्य और कृषि विशेषज्ञ खेतों का दौरा करें, किसानों से संवाद बनाएं और उन्हें बेहतर पैदावार के लिए जरूरी सहायता दें।
UP : योगी सरकार की प्राथमिकता में किसान
इन कदमों से यह साफ है कि योगी सरकार किसानों को प्राथमिकता पर रखते हुए उनकी समस्याओं का स्थायी समाधान चाहती है। चीनी मिलों की मनमानी पर रोक लगाकर और एफआरपी बढ़ाकर सरकार ने गन्ना किसानों को आर्थिक रूप से मजबूत करने की दिशा में ठोस पहल की है। यह फैसले न केवल प्रदेश के किसानों को राहत देंगे, बल्कि कृषि व्यवस्था को भी सशक्त बनाएंगे। आने वाले समय में किसानों को उनकी मेहनत का पूरा मूल्य मिल सके, इसके लिए सरकार ने पूरी तैयारी कर ली है।
Also Read : UP News : कर्मचारियों को बड़ी सौगात, सीएम योगी ने बढ़ाया DA!