UP : 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज बंद, शराब की दुकानें पर रहेंगे ताले, CM योगी का आदेश | Nation One
UP : उत्तर प्रदेश में रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह को राष्ट्रीय उत्सव के तौर पर मनाने की योजना है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि 22 जनवरी को स्कूल-कॉलेज में अवकाश रहेगा।
साथ ही शराब की बिक्री नहीं होगी। सीएम योगी ने मंगलवार को आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकारी भवनों को सजाए, आतिशबाजी के प्रबंध हो और अयोध्या में स्वच्छता कुंभ मॉडल लागू किया जाएं।
UP : 14 जनवरी से स्वच्छता अभियान की शुरुआत
14 जनवरी को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अयोध्या में स्वच्छता अभियान की शुरुआत करेंगे। मंगलवार को शहर पहुंचे सीएम ने प्राण-प्रतिष्ठा समारोह की तैयारियों का जायजा लिया।
उन्होंने कहा कि सफाई और सुरक्षा से समझौता नहीं होना चाहिए। विश्राम स्थल पहले से ही तय होने चाहिए। उन्होंने टूरिस्ट गाइड तैनात करने को भी कहा है।
22 जनवरी को राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा में तमाम मेहमान अयोध्या आएंगे। जिससे देखते हुए जिला प्रशासन मेहमानों को ठहरने के इंतजाम में जुटा हुआ है। वहीं, लखनऊ के होटल संचालक गेस्ट का वेलकम करने की तैयारी में लगे हैं।
UP : लखनऊ के होटल की बुकिंग फुल
लखनऊ के सबसे बड़े सेंट्रम होटल में 20 से 23 जनवरी की बुकिंग है। प्रशासन ने सभी रूम्स की सफाई करवा दी है। 22 जनवरी को होटल में राम धनु भी बजाई जाएगी।
Also Read : UP : सरकारी कर्मचारी बताकर की शादी, दहेज में मांगे 5 लाख रुपये