बेटे की चाहत में दो मासूमों का अपहरण, 50,000 में बेचने की थी तैयारी, पढ़े!
उत्तर प्रदेश के हापुड़ ज़िले में कार्तिक पूर्णिमा मेले के दौरान ब्रजघाट से लापता हुए दो बच्चों को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। ये बच्चे किडनैपर्स के चंगुल में थे, जो इन्हें बिजनौर ले जाकर 50,000 रुपये में बेचने की फिराक में थे। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनकी कार भी जब्त की है।
गढ़ के जमींदारान मोहल्ले की रहने वाली अनीता ने 6 नवंबर को ब्रजघाट चौकी पर अपने 7 वर्षीय बेटे कार्तिक और 8 वर्षीय धेवते चिराग के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई थी। दोनों 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा मेले में गए थे।
पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मेला क्षेत्र के सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक व्यक्ति दोनों मासूमों को अपने साथ ले जाता दिखाई दिया। इसके बाद पुलिस लगातार आरोपियों की तलाश कर रही थी।
मंगलवार की सुबह कोतवाली पुलिस स्याना रोड पर गश्त कर रही थी। इसी दौरान उन्हें एक संदिग्ध कार दिखी। पुलिस टीम ने कार को रुकवाया, जिसमें एक महिला और दो पुरुष सवार थे। कार की तलाशी लेने पर अंदर से दोनों लापता बच्चे सुरक्षित मिल गए। पुलिस ने तत्काल प्रभाव से महिला समेत तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया।
तीनों आरोपियों के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है, और बरामद कार को भी सीज कर दिया गया है।
बेटे की चाह में रची गई साजिश
पुलिस पूछताछ में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ। आरोपी गौतम की कोई संतान नहीं थी और उसे बेटे की तीव्र चाहत थी। अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उसने गीता से बच्चा लाने को कहा।
गीता ब्रजघाट क्षेत्र से परिचित थी। उसने 50,000 रुपये में बच्चे को बेचने की साजिश रची। पूछताछ में पता चला कि गौतम और गीता तीन दिन पहले भी ब्रजघाट आए थे। उन्होंने बच्चों को खाने-पीने की चीजें और खिलौने देकर उनका भरोसा जीता। 5 नवंबर को, कार चालक मुकेश उन्हें घुमाने के बहाने ले गया और बच्चों का अपहरण कर लिया।
50,000 में बेचने की थी तैयारी
सीओ स्तुति सिंह ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि आरोपियों ने तीन दिनों तक बच्चों को अपने पास रखा, उनके व्यवहार को समझा और मंगलवार को उन्हें बिजनौर में 50,000 रुपये में बेचने की पूरी तैयारी कर ली थी। लेकिन, पुलिस ने समय रहते उन्हें रास्ते में ही पकड़ लिया।
बच्चों को उनके माता-पिता को सुरक्षित सौंप दिया गया है, जबकि तीनों आरोपियों को न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।

Watch Video
Watch the full video for more details on this story.











