वेब स्टोरी

‘वंदे मातरम का विरोध करने वालों के चेहरे पहचानिए’ — मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

बाराबंकी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जो लोग ‘वंदे मातरम’ का विरोध करते हैं, उन्हें पहचानना जरूरी है। ये वही लोग हैं जो सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए सबसे आगे खड़े नजर आते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि कांग्रेस ने कभी नहीं चाहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनका उचित सम्मान मिले।

योगी आदित्यनाथ रविवार को फतेहपुर कस्बे में आयोजित सरदार पटेल जयंती समारोह में लोगों को संबोधित कर रहे थे।

राष्ट्रीय एकता पर जोर, मतभेद भुलाने की अपील

मुख्यमंत्री ने मंच पर पहुंचते ही ‘सियावर रामचंद्र की जय’ के जयघोष के साथ भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि समाज में व्यक्तिगत मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब बात राष्ट्रीय एकता और अखंडता की हो, तो सभी को एकजुट होकर खड़ा होना चाहिए।

उन्होंने कहा, “सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोया, उनकी जयंती हमें यह संदेश देती है कि राष्ट्र के हित में सबको साथ चलना होगा।”

विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने जिले को 1734 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं की सौगात दी। इनमें सड़क निर्माण, शिक्षा, सिंचाई, स्वास्थ्य और औद्योगिक विकास से जुड़ी योजनाएं शामिल हैं।

उन्होंने लाभार्थियों को सरकारी योजनाओं के प्रमाणपत्र और स्वीकृति पत्र भी वितरित किए।

कार्यक्रम स्थल पर उमड़ी भारी भीड़

मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर सुबह करीब 10:30 बजे फतेहपुर के अस्थायी हेलीपैड पर उतरा, जहां जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। इसके बाद उन्होंने डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया और फिर समारोह स्थल पहुंचे।

कार्यक्रम में लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। सुबह से ही हजारों की संख्या में लोग मुख्यमंत्री का संबोधन सुनने के लिए पहुंच चुके थे। प्रशासन ने पूरे क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की थी और चार किलोमीटर के दायरे को सुरक्षा घेरे में लिया गया था।

वरिष्ठ नेता और अधिकारी रहे मौजूद

समारोह में राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा, क्षेत्रीय प्रभारी संजय राय, क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, जिला प्रभारी अवनीश सिंह पटेल, कुर्सी विधायक साकेंद्र प्रताप वर्मा, विधायक दिनेश रावत, पूर्व सांसद प्रियंका सिंह रावत, जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत और जिलाध्यक्ष अरविंद मौर्य समेत कई भाजपा नेता और अधिकारी उपस्थित रहे।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed