वेब स्टोरी

दिल्ली धमाके के बाद यूपी में हाई अलर्ट, एटीएस की छापेमारी तेज

लखनऊ- दिल्ली में सोमवार शाम हुए धमाके के बाद उत्तर प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। संदिग्धों की तलाश में पुलिस और एटीएस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही हैं। सहारनपुर में एटीएस ने डॉक्टर अदील अहमद के करीबी बताए जा रहे तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है। इसके अलावा दो अन्य संदिग्धों को भी कस्टडी में लिया गया है।

सूत्रों के मुताबिक, सभी गिरफ्तारियों को लेकर एटीएस टीमें गुप्त स्थानों पर पूछताछ कर रही हैं ताकि धमाके से जुड़ी किसी साजिश का खुलासा हो सके।

लखनऊ में डॉक्टर के घर पर छापा, नहीं मिला सुराग

धमाके के बाद लखनऊ में भी सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। मड़ियांव क्षेत्र में डॉक्टर परवेज अहमद अंसारी के घर जम्मू-कश्मीर पुलिस, यूपी एटीएस और लखनऊ पुलिस की संयुक्त टीम ने छापेमारी की। टीमें सुबह सात बजे से मौके पर मौजूद रहीं, लेकिन डॉक्टर घर पर नहीं मिले।

अलीगंज एसीपी सैयद अरीब अहमद ने बताया कि यह तलाशी जम्मू-कश्मीर पुलिस की अगुवाई में की गई थी और अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।

राज्यभर में सुरक्षा कड़ी, राम मंदिर की सुरक्षा भी बढ़ाई गई

धमाके के तुरंत बाद यूपी डीजीपी ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा की। एडीजी (कानून-व्यवस्था) अमिताभ यश ने बताया कि डीजीपी के निर्देश पर सभी जिलों में पुलिस बल को अलर्ट पर रखा गया है। विशेष रूप से संवेदनशील धार्मिक स्थलों, सीमावर्ती इलाकों और प्रमुख बाजारों में गश्त और चेकिंग बढ़ाई गई है।

अयोध्या में राम मंदिर परिसर और उसके आसपास सुरक्षा का दायरा और सख्त कर दिया गया है।

स्टेशन, बस अड्डों और बाजारों में बढ़ी निगरानी

राजधानी लखनऊ समेत सभी बड़े शहरों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। रेलवे स्टेशन, बस अड्डों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की सूचना तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी संभावित खतरे को समय रहते रोका जा सके।

Watch Video

Watch the full video for more details on this story.

You Might Also Like

Facebook Feed