UP News : योगी सरकार ने बनाया नया पद, इस सीनियर IAS को दी जिम्मेदारी | Nation One
UP News : उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार ने यूपी के मत्स्य विभाग के लिए महानिदेशक मत्स्य का नया पद सृजित किया है. महानिदेशक मत्स्य का पद सृजित होते ही इस पद पर IAS अफसर की तैनाती की गई है.
शासन के सूत्रों की मानें तो कई अन्य विभागों में भी नए पद सृजित कर आईएएस अफसरों की तैनाती पर सरकार मंथन कर रही है.
UP News : सीनियर अफसर को चुना
सीनियर आईएएस के रविंद्र नायक उत्तर प्रदेश के पहले महानिदेशक मत्स्य बनाए गए हैं. आईएएस के रविंद्र नायक को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. वर्तमान में के रविंद्र नायक प्रशासनिक सुधार एवं लोक सेवा प्रबंधन विभाग, सचिवालय प्रशासन विभाग, दुग्ध विकास विभाग, मत्स्य विभाग एवं पशुधन विभाग और निदेशक प्रशासनिक सुधार निदेशालय के भी प्रमुख सचिव हैं. अब उन्हें निदेशक महानिदेशक मत्स्य विभाग की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
आईएएस के रविंद्र नायक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के करीबी अफसरों में गिने जाते हैं. विभिन्न जिलों में जिलाधिकारी और कमिश्नर रहने के साथ ही वह उत्तर प्रदेश के ट्रांसपोर्ट कमिश्नर, उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक भी रहे हैं.
ग्राम्य विकास विभाग की भी जिम्मेदारी निभा चुके हैं. इसके बाद सचिवालय प्रशासन की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी गई और अब कई विभागों के प्रमुख सचिव का दायित्व सरकार की तरफ से उन्हें सौंपा गया है.
UP News : 1995 बैच के अधिकारी हैं
आईएएस के रविंद्र नायक 1995 बैच के आईएएस अधिकारी हैं. तीन सितंबर 1995 को उन्होंने सर्विस की शुरुआत की. दो साल बाद तीन सितंबर 1997 को आईएएस पोस्ट पर कन्फर्मेशन हुआ. सीनियर स्केल पर तीन सितंबर 1999 को आए. के रविंद्र नायक मूलरूप से तेलंगाना के महबूबनगर के रहने वाले हैं.
अब तक आईएएस नायक अलग-अलग 48 पदों पर रह चुके हैं और अब मत्स्य विभाग के पहले महानिदेशक का पद उनके नाम के साथ जुड़ गया है. अब वे मत्स्य विभाग के प्रदेश भर के सभी कामों की जिम्मेदारी संभालेंगे. अगले साल मई 2025 में उनका रिटायरमेंट है.
UP News : यूपी में मत्स्य विभाग के काम क्या हैं
मत्स्य विभाग में काम की बात की जाए तो मछुआरों, मछली किसानों और आम लोगों की सेवा करना, मछली उत्पादन बढ़ाना, रोजगार के अवसर पैदा करना, मछुआरों की सामाजिक, आर्थिक स्थिति में सुधार लाना. उपलब्ध जल संसाधनों का मत्स्य विकास के लिए इस्तेमाल करना.
जनता को प्रोटीन युक्त भोजन उपलब्ध कराना. मछुआ समुदाय का सामाजिक और आर्थिक विकास करना. अंतर्देशीय और जलाशय मत्स्य पालन के विकास की देखभाल करना. मछलियों का प्रजनन, पालन और कटाई कराने जैसे काम मत्स्य विभाग में होते हैं.
Also Read : News : हरियाणा विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 8 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला | Nation One