Chardham आने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर, टैक्सी-टैंपो ट्रैवलर का घटा किराया | Nation One
Chardham : उत्तराखंड चारधाम यात्रा करने वाले तीर्थयात्रियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आ रही है। ट्रैवल एजेंसियों ने चारधाम का किराया घटा दिया है। इसमें लग्जरी बसों से लेकर टैक्सी और टेंपो ट्रैवलर शामिल हैं।
Chardham : किराया घटा
बता दें कि हर वर्ष लाखों श्रद्धालु चारधाम यात्रा करने के लिए आते हैं। इस वर्ष धामों के कपाट बंद होने में अब सिर्फ 40 दिन ही शेष रह गए हैं। जिससे चलते ट्रैवल एजेंसियों ने चारधाम का किराया घटा दिया है।
यात्रा सस्ती होने से उत्तराखंड पहुंचने वाले यात्रियों को एक बड़ी सौगात मिली है। ट्रैवल एजेंसियों ने चारधाम यात्रा का किराया घटा दिया है, जिसमें लग्जरी बसों, टैक्सियों और टेम्पो ट्रैवलर्स का किराया शामिल है।
वहीं ट्रैवल कारोबारियों का कहना है कि पैकेज खर्च कम होने से यात्रियों सुविधाओं में किसी तरह की कटौती नहीं की गई है। पूर्व में जो सुविधा यात्रियों को दी जा रही थी। इस पैकेज में भी यात्रियों को वैसी ही सुविधाएं दी जाएंगी।
Chardham यात्रा पैकेज के नए रेट
इस सीजन में अभी तक 20 लाख से ज्यादा तीर्थयात्री धामों के दर्शन के लिए उत्तराखंड पहुंच चुके हैं। वहीं किराया कम होने से परिवहन व्यवसायियों को अच्छा मुनाफा होने की उम्मीद है। अब चारधाम बुकिंग पैकेज कुछ इस तरह है… टैक्सी 32 हजार रुपये कर दी गई है, जो पहले 36 हजार रुपये थी।
वहीं टैंपो ट्रैवलर का पैकेज 56 हजार रुपये कर दिया गया है, जो पहले 80 हजार रुपये था। लग्जरी बस का पैकेज 1 लाख 20 हजार रुपये है, जो पहले एक लाख 80 हजार था।
Also Read : News : हरियाणा विधान सभा चुनाव से पहले बीजेपी ने 8 बागी नेताओं को पार्टी से निकाला | Nation One