UP News : 9 विधानसभा सीटो के लिए नामांकन शुरू ,25 अक्टूबर तक भर सकते हैं नामांकन | Nation One
UP News : उत्तरप्रदेश में 9 विधानसभा सीटों पर होने वाले उपचुनाव के लिए आज (18 अक्टूबर 2024) से शुरू हो गए हैं। प्रत्याशी नामांकम का पर्चा 25 अक्टूबर तक भर सकेंगे। उत्तरप्रदेश में चुनाव आयोग ने मतदान की तारीख 13 नवंबर तय की है जिसके बाद 23 नवंबर को मतगणना के बाद नतीजे सामने आएंगे।
उत्तरप्रदेश में आज से नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गई है लेकिन बीजेपी ने अभी तक किसी भी सीट अपने किसी भी प्रत्याशी की घोषणा नही की है। जबकि सपा और बसपा ने कुछ सीटों पर अपने प्रत्याशियों का एलान कर दिया है।
वही इंडी गठबंधन के तहत कांग्रेस को 2 सीटें सपा ने दी हैं, जिन पर कांग्रेस अपने उम्मीदवार खड़ा करेगी। ये बात अलग है कि कांग्रेस 5 सीटें मांग रही थी। सपा के साथ सीट बंटवारा फाइनल होने से ही शायद कांग्रेस ने भी अभी तक अपने उम्मीदवार घोषित नहीं किए।
News : इन सीटों पर होना है उपचुनाव
उत्तरप्रदेश की जिन 9 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने है वो सीटे मीरपुर, खेर, सीसामऊ, कुंदरकी, करहल, गाजियाबाद सदर, कटहेरी, फूलपुर, मंझवा है।
इनमें से 4 सीटों पर समाजवादी पार्टी का कब्जा था। जबकि 3 सीटें भाजपा के पास थीं। एक-एक सीट पर निषाद पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल का कब्जा था ।
Also Read : UP News : वाराणसी में प्रधानमंत्री के आगमन पर मल्टी लेयर सुरक्षा घेरा, ड्रोन से होगी निगरानी | Nation One