UP : लखनऊ में एक नई उम्मीद की शुरुआत हुई है, जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को ‘अनंत नगर आवासीय योजना’ का भव्य शुभारंभ किया। यह योजना लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा तैयार की गई है और इसकी अनुमानित लागत लगभग 6500 करोड़ रुपये बताई जा रही है। योजना का मकसद राजधानी में लोगों को सस्ती, आधुनिक और सुविधाजनक आवासीय विकल्प उपलब्ध कराना है।
UP : परियोजना का स्थान और उद्देश्य
यह योजना लखनऊ की मोहान रोड पर लगभग 785 एकड़ ज़मीन पर विकसित की जा रही है। इसमें विभिन्न वर्गों के लिए भूखंड और रिहायशी सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। खासतौर पर निम्न और मध्यम आय वर्ग के परिवारों को इस योजना से काफी राहत मिलने की उम्मीद है।
शुभारंभ अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य केवल घर बनाना नहीं, बल्कि एक ऐसा आधुनिक शहर विकसित करना है, जहां हर ज़रूरी सुविधा एक ही परिसर में मिले। उन्होंने कहा, “अनंत नगर भविष्य का ऐसा स्मार्ट सिटी मॉडल बनेगा, जहां लोग सिर्फ रहेंगे नहीं, बल्कि सुरक्षित, सुलभ और सम्मानित जीवन जिएंगे।”
UP : योजना की विशेषताएं
– अलग-अलग आकार के प्लॉट्स सभी वर्गों के लिए
– शिक्षा, स्वास्थ्य, व्यापार, वेंडिंग जोन जैसी सुविधाएं एक ही जगह
– प्रत्येक सेक्टर में बारातघर, शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट
– स्कूल और कॉलेज के लिए विशेष शिक्षा हब की भी योजना
– बेहतर सड़कों और सार्वजनिक परिवहन की सुविधा
राज्य सरकार इस योजना को आने वाले वर्षों में लखनऊ के सबसे बड़े और व्यवस्थित रिहायशी क्षेत्रों में तब्दील करना चाहती है। डिजिटल सिस्टम और पारदर्शिता के साथ भूखंडों का पंजीकरण शुरू हो चुका है और जल्द ही निर्माण कार्य भी तेज़ी से आगे बढ़ेगा।
अनंत नगर योजना मुख्यमंत्री योगी की उस सोच का हिस्सा है जिसमें वे हर नागरिक को न सिर्फ छत देना चाहते हैं, बल्कि एक सम्मानजनक जीवनशैली भी सुनिश्चित करना चाहते हैं। यह योजना लखनऊ के शहरी विकास की दिशा में एक बड़ा और प्रभावशाली कदम माना जा रहा है।
Also Read : UP: योगी सरकार का शिक्षा पर फोकस, बन रहे मॉडल कंपोजिट स्कूल!