Unnao News : हिस्ट्रीशीटर की गुंडई, नकली CRPF जवानों के साथ खुलेआम करता है दबंगई | Nation One
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बहुचर्चित माखी कांड पीड़िता के वकील महेंद्र सिंह माखी की मौत के बाद से उनके भाई देवेंद्र सिंह माखी के घर सुप्रीम कोर्ट द्वारा सुरक्षा के मद्देनजर केंद्रीय सुरक्षा बल (CRPF) के 3-4 जवान तैनात किए गए है। लेकिन जानकारी के अनुसार देवेंद्र सिंह माखी 20-25 फर्जी लोगो को CRPF की वर्दी पहनाके अपने साथ रखता है।
वहीं इतना ही नहीं देवेंद्र सिंह माखी द्वारा इन लोगो को सुरक्षा व्यवस्था की वेशभूषा पहनाकर पंचायत चुनाव में अपनी बाहुबली ताकत का प्रदर्शन करते भी देखा गया है। उनके द्वारा किया गया यह कृत्य सुप्रीम कोर्ट द्वारा प्राप्त इस सुरक्षा व्यवस्था व केंद्रीय सुरक्षा बल CRPF की वेशभूषा की भी अवहेलना है।
वहीं जांच करने पर चला की जिस व्यक्ति को उन्नाव रेप पीड़िता के वकील का भाई बताकर यह खबर वाइरल किया जा रहा है, असल में वह वकील का भाई देवेंद्र सिंह माखी नहीं है। बल्कि इलाके का दबंग हिस्ट्रीशीटर देवेंद्र सिंह माखी है। वहीं अब देखना यह होगा कि फर्जी CRPF जवानों को साथ लेकर घूमने वाले इस दबंग हिस्ट्रीशीटर पर पुलिस क्या कार्रवाई करती है।
वीडियो न्यूज़-