मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के कोदहूं गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से सायकिल से स्कूल जा रहे भाई-बहन की मौत हो गई। हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने शव सड़क पर रखकर जाम लगा दिया और ट्रक में भी तोड़फोड़ की कोशिश की। मौके पर पहुंची पुलिस ने बड़ी मशक्कत से स्थिति को संभाला। काफी देर तक समझाने के बाद जाम समाप्त कराकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्षेत्र के नारायणडीह निवासी अनिल की पुत्री नेहा (16) वर्ष मुंगराबादशाहपुर के बालिका हिन्दू इण्टर कालेज से इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा में शामिल हुई थी। नेहा का सगा भाई रोहित (10) कमालपुर स्थित सेंटमैरी स्कूल में कक्षा 6 का छात्र है। सुबह छोटे भाई को स्कूल छोड़ने के लिए नेहा साइकिल से घर से निकली। कोदहूं गांव के पास पहुंची, तभी प्रयागराज की तरफ आ रहे गिट्टी लदी ट्रक ने दोनों को रौद दिया। भाई-बहन की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। ड्राइवर ट्रक को छोड़कर भागने लगा तो लोगों ने उसे पकड़कर जमकर पीटा और पुलिस पहुंची तो चालक को थाने ले आई।
घटना की जानकारी मिलते ही मां मंजू देवी घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों के क्षत-विक्षत शव देखकर बेहोश हो गई। पिता अनिल की दो साल पहले ही मौत हो चुकी है। आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया और लाश को नही उठने दिया। कुछ देर बाद पहुंची भारी फोर्स की मौजूदगी शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस दौरान दो घंटे तक वाहनों की आवाजाही ठप रही। मौके पर मुंगराबादशाहपुर, पवांरा, सुजानगंज थाने की भी फोर्स पहुंच गई। क्षेत्राधिकारी विजय सिंह भी मौके पर मौजूद रहे।
जौनपुर से अजीत कुमार सेठ की रिपोर्ट