News : एसी चलाने पर भड़का Ola ड्राइवर, गर्भवती महिला को दी धमकी!

News : दिल्ली से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसने एक बार फिर कैब सेवाओं में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। एक गर्भवती महिला के साथ ओला कैब ड्राइवर द्वारा न केवल बदसलूकी की गई, बल्कि उसे जान से मारने और गर्भपात की धमकी तक दे डाली गई। महिला का कसूर बस इतना था कि उसने गर्मी से राहत पाने के लिए एसी चालू करने की बात कही थी।

घटना के मुताबिक, महिला ने ओला ऐप के जरिए कैब बुक की थी और सफर के दौरान जब गर्मी बढ़ने लगी तो उसने ड्राइवर से एसी ऑन करने का अनुरोध किया। इसी बात पर ड्राइवर बुरी तरह आगबबूला हो गया और उसने महिला से बदतमीजी करते हुए भद्दी गालियां देना शुरू कर दीं। महिला ने आरोप लगाया है कि ड्राइवर ने धमकी देते हुए कहा, “तेरे पेट में लात मारकर बच्चा गिरा दूंगा।”

इतनी गंभीर धमकी से सहमी महिला ने अपनी आपबीती सोशल मीडिया पर साझा की, जिससे यह मामला तेजी से वायरल हो गया और देशभर में नाराज़गी देखने को मिल रही है। कई लोगों ने ओला के खिलाफ सोशल मीडिया पर मोर्चा खोल दिया है और कंपनी से जवाबदेही की मांग कर रहे हैं।

News : ओला कंपनी ने जारी किया बयान

घटना की जानकारी मिलते ही दिल्ली पुलिस ने संज्ञान लेते हुए केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है और आरोपी ड्राइवर को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा। वहीं, ओला कंपनी ने भी एक बयान जारी करते हुए कहा है कि वे इस मामले को बेहद गंभीरता से ले रहे हैं और पीड़िता से संपर्क में हैं। कंपनी का दावा है कि आरोपी ड्राइवर को तत्काल ब्लैकलिस्ट कर दिया गया है और उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

यह मामला इस बात का ताज़ा उदाहरण है कि महिलाओं की सुरक्षा अब भी राइड शेयरिंग सेवाओं में एक बड़ी चुनौती बनी हुई है। सोशल मीडिया पर लोगों की यह भी मांग है कि कैब ड्राइवरों की मानसिक स्थिति की जांच की जाए और कंपनी की ओर से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सख्त कदम उठाए जाएं।

इस घटना ने न केवल एक महिला को मानसिक रूप से झकझोर दिया, बल्कि पूरे सिस्टम को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक महिलाएं अपने ही शहर में असुरक्षित महसूस करती रहेंगी।

Also Read : Consumer Court ने Uber India पर लगाया 20, 000 का जुर्माना, ड्रावर की लेट-लतीफी से मिस हुई महिला पैसेंजर की Flight | Nation One