IPL ऑक्शन का दूसरा दिन आज, देशी-विदेशी खिलाड़ियों पर बरसेगा पैसा | Nation One
इंडियन प्रीमियर लीग मेगा ऑक्शन के पहले दिन 97 में से 74 खिलाड़यों को खरीददार मिले और 23 पर बोली नहीं लगी। शुरुआती दिन मेगा ऑक्शन में 388 करोड़ रुपए खर्च किए गए।
अब तक के सबसे महंगे खिलाड़ी विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन साबित हुए हैं। उन्हें मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ में खरीदा है। भारतीय तेज गेदबाज दीपक चाहर पर चेन्नई सुपर किंग्स ने 14 करोड़ रुपए लगाए।
वहीं श्रेयस अय्यर को कोलकाता ने 12.25 करोड़ रुपए में खरीदा। रविवार को मेगा ऑक्शन का दूसरा दिन है और अब बारी बचे सभी खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी।
मेगा ऑक्शन बेंगलुरु में जारी है। इसका लाइव प्रसारण स्टार स्पोर्ट्स पर देखा जा सकता है। दर्शक इसे डिज्नी-हॉटस्टार के एप्लिकेशन पर भी लाइव देख सकेंगे। मेगा ऑक्शन की शुरुआत दोपहर 12 बजे होगी।
दूसरे दिन ऑक्शन में क्रिस जॉर्डन, एविन लेविस, जोफ्रा आर्चर, एरॉन फिंच, डेविड मलान, जिमी नीशाम, एलेक्स हेल्स, ओडियन स्मिथ के साथ भारतीय दिग्गज ईशांत शर्मा, अजिंक्य रहाणे, नवदीप सैना, शिवम दुबे, जैसे खिलाड़ियों पर बोली लगेगी।
ऑक्शन का दूसरा दिन पहले दिन से भी मजेदार होने वाला है। कई टीमों को अब अपने हाथों को बांधकर खर्च करना होगा, और इसी वजह से ऑक्शन के दूसरे दिन टीमों के बीच इन खिलाड़ियों के लिए पहले दिन से भी कड़ा मुकाबला देखने को मिलेगा।