त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव : नामांकन प्रक्रिया के दौरान शौचालय में बन रहा भोजन | Nation One
शर्मनाक : खबर यूपी के अमेठी से है जहां त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन प्रक्रिया के दौरान भेटुआ ब्लॉक में नामांकन प्रक्रिया में लगे अधिकारियों व कर्मचारियों के नाक के नीचे उनके लिए भोजन ब्लॉक स्थित शौचालय में बन रहा था।
इतना ही नहीं भोजन बनाने वाले बेशर्म कर्मियों को यह भी डर नहीं था कि जिले के आला अधिकारी व मजिस्ट्रेट कभी भी किसी भी समय औचक निरीक्षण कर सकते हैं।
ऐसे में सवाल यह उठता है कि एक तरफ कोरोना जैसी संक्रमित वैश्विक महामारी से जहां पूरा देश जूझ रहा है और प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री व जिले के आला प्रशासनिक व पुलिस अधिकारी साफ सफाई पर अपना पूरा जोर लगा दे रहे हैं, तो वहीं इन सब बातों से इधर पंचायत चुनाव में लगे हुए कर्मियों के लिए भोजन शौचालय में बन रहा था। इस तरह के बने भोजन खाने के बाद कर्मियों के जीवन को खतरा भी हो सकता था।
मीडिया को जैसे ही इस बात की भनक लगी, तुरंत मीडिया कर्मी शौचालय में बन रहे भोजन स्थल की तरफ पहुंचे। मीडिया कर्मियों ने शौचालय मैं बने भोजन का वीडियो बनाना शुरू किया तो भोजन बनाने वाले कर्मी सब कुछ छोड़ कर वहां से भाग निकले।
पूरे मामले को लेकर जब मीडिया कर्मियों ने अधिकारियों से पूछना चाहा तो उन्होंने ना जानकारी होने की बात कहीं और किसी भी तरह की बात करने से इंकार कर दिया। ऐसे में अब जिलाधिकारी महोदय मामले को संज्ञान में लेकर कार्यवाही अवश्य करें, जिससे भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति कभी भी न हो सके।
अमेठी से अशोक श्रीवास्तव की खास रिपोर्ट