बिना बताए गैरहाजिर रहने पर तीन डॉक्टरों की सेवा समाप्त

दून मेडिकल कॉलेज के टीचिंग अस्पताल (दून अस्पताल) के तीन डॉक्टरों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। बिना अवकाश स्वीकृत कराए ड्यूटी से नदारद रहने पर मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने इसे गंभीरता से लिया है।

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. प्रदीप भारती ने बताया कि सर्जरी डिपार्टमेंट में तैनात सीनियर रेजीडेंट डॉ. उदय बलूनी, ईएनटी डिपार्टमेंट में तैनात जूनियर रेजीडेंट डॉ. अंकित और बालरोग जूनियर रेजीडेंट डाक्टर गोपाल की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं। बीती 18 दिसंबर को तीनों डाक्टरों को नोटिस भेजा गया था। नोटिस का जबाव तीन दिन के अंतर्गत नहीं देने पर तीनों डॉक्टरों को सेवा समाप्त करने की चेतावनी भी दी गई।

प्राचार्य डॉ. भारती ने बताया कि दून मेडिकल कॉलेज के तीनों विभागों के एचओडी ने अनुपस्थित चिकित्सकों से संपर्क किया और ड्यूटी पर आने को कहा लेकिन, चिकित्सक नहीं पहुंचे। चिकित्सकों को नोटिस जारी कर जवाब-तलब किया गया। शनिवार तक जबाव नहीं देने पर तीनों की सेवाएं समाप्त कर दी गई हैं।

 

पत्नी ने मेजर पर लगाया दहेज उत्पीड़न का आरोप, केस दर्ज

शनिवार को जम्मू-कश्मीर में तैनात मेजर सौरभ सूरी और उनके परिजनों के खिलाफ रायपुर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। उनकी पत्नी ने शादी के बाद दहेज न देने पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है।

रायपुर पुलिस के मुताबिक, पंखुड़ी सूरी पत्नी मेजर सौरभ सूरी निवासी 21 क्रॉस बी तपोवन एन्क्लेव ने रायपुर पुलिस को तहरीर दी। उसमें उसने बताया कि मेजर से उनकी शादी करीब चार साल पहले हुई थी।

शादी के कुछ दिन बाद से पति और ससुराल पक्ष की ओर से उनका उत्पीड़न शुरू कर दिया गया। देहरादून के लेन नंबर 8 मोहित नगर जीएमएस रोड निवासी मेजर सौरभ इन दिनों जम्मू-कश्मीर में तैनात हैं। एसओ रायपुर हेमेंद्र नेगी ने बताया कि मामले में जांच शुरू कर दी गई है। विवेचना में जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *