इस वजह से टली मुख्यमंत्री शिवराज की जन आशीर्वाद यात्रा…
ग्वालियर : कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के दौरे के कारण मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की ग्वालियर में होने वाली जनआशीर्वाद यात्रा एक बार फिर टल गई है। हालांकि वे 14 अक्टूबर को गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत तीन सभाएं करेंगे। इस दौरान वे रथ पर सवार न होकर हेलीकॉप्टर से सभा स्थल पर पहुंचेंगे।
ज़रूर पढ़ें : ऑनलाइन गेम खेलने की लत ने 19 साल के लड़के को बनाया मां-बाप और बहन का हत्यारा….
यात्रा प्रभारी जयसिंह कुशवाह के अनुसार मुख्यमंत्री 14 अक्टूबर को सुबह 11 बजे खनियाधाना पहुंचेंगे। दोपहर एक बजे चंदेरी में जनसभा करेंगे। इसके बाद दोपहर तीन बजे मुंगावली में जनसभा को संबोधित करेंगे।
उधर, राहुल गांधी 15 और 16 अक्टूबर को अंचल में रोडशो और सभाएं करेंगे। अंचल में इससे पहले मुख्यमंत्री की यात्रा 12 अगस्त को गुना जिले में ही आई थी। यहां बीनागंज के अलावा म्याना आदि में सभाओं का आयोजन किया गया था। उससे पहले 28-29 जुलाई को चंबल क्षेत्र के दतिया और मुरैना जिले में यात्रा का आयोजन किया गया था। इस दौरान ग्वालियर जिले में यात्रा का आयोजन किया जाना था, लेकिन एससीएसटी एक्ट के विरोध के चलते सभी नेताओं ने कार्यक्रम निरस्त कर दिए थे।