केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा है कि युवा पीढ़ी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के जीवन और कार्यों से सीखना चाहिए जो अब भी हम सबके लिए प्रेरणा हैं। गृहमंत्री कोलकाता के राष्ट्रीय पुस्तकालय में केंद्रीय संस्कृति मंत्रालय के कार्यक्रम शौर्यांजलि का शुभारंभ करने के बाद जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने स्वाधीनता सेनानियों पर प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया।
यह भी देंखें : UP, UK और CG की तमाम बड़ी खबरें, एक नजर में
गृहमंत्री ने कहा कि नेताजी ने अपने भविष्य की परवाह न करते हुए भारत की आजादी का सपना देखा और राष्ट्र के लिए जीवन बलिदान कर दिया। उन्होंने कहा कि अगर नेताजी अपने करियर के बारे में सोचते तो भारत को आजाद हिन्द फौज कभी न मिली होती। अमित शाह ने युवा पीढ़ी से राष्ट्र के लिए जीवन समर्पित करने का आग्रह किया।
खुदीराम बोस और रासबिहारी बोस जैसे स्वाधीनता सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गृहमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार ने नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के बारे में समिति का गठन किया है। गृहमंत्री ने साइकिल रैली को भी रवाना किया।
यह भी पढ़ें : CM ने किया हिमालय आजीविका कलस्टर स्तरीय फैडरेशन द्वारा संचालित वेब पोर्टल का शुभारंभ
इस रैली में तीन दलों के नाम बंगाल के स्वाधीनता सैनानियों के नाम पर रखे गए हैं। ये पश्चिम बंगाल के कम प्रसिद्ध स्वाधीनता सैनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए राज्य में नौ सौ किलोमीटर से अधिक दूरी तय करेंगे।