देहरादून: विभाग की चेतावनी के अनुसार मौसम ने एक बार फिर से करवट बदल ली है। मौसम के करवट बदलने से आज सुबह प्रदेश के कई हिस्सों में बारिश की हुई। जिससे तापमान में हल्की सी गिरावट आ गई है। वही इसी के साथ कुमांऊ के तराई वाले इलाकों में बादल छा गए। जिसके बाद धूल भरी आंधी चलने लगी।
यह भी पढ़ें: भाजपा की एक और लिस्ट जारी, गोरखपुर से भोजपुरी अभिनेता रवि किशन को मैदान में उतारा
मौसम विभाग के अनुसार उत्तराखंड के ज्यादातर क्षेत्रों में आज भारी ओलावृष्टि हो सकती है। साथ ही 60 से 70 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी भी चल सकती है। मौसम केंद्र के अनुसार मंगलवार दोपहर बाद से अगले 48 घंटों के दौरान प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में भारी मात्रा में ओले गिरने और 70 से 80 किमी प्रति घंटे तक की रफ्तार से आंधी चलने के आसार हैं।