प्रधानमंत्री ने अहमदाबाद के अस्पताल में आग लगने के कारण कई लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया | Nation One

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अहमदाबाद के एक अस्पताल में आग लगने के कारण कई लोगों की मौत होने पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

प्रधानमंत्री ने एक ट्वीट कर कहा, ‘अहमदाबाद में एक अस्पताल में आग लगने के त्रासदीपूर्ण हादसे से अत्‍यंत दुखी हूं। शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहरी संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र ठीक होने की मंगल-कामना करता हूं। इस हादसे एवं मौजूदा स्थिति के बारे में मुख्यमंत्री @vijayrupanibjp जी और महापौर @ibijalpatel जी से बात की। प्रशासन प्रभावित लोगों को हरसंभव सहायता प्रदान कर रहा है।’